सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के द्वारा संचालित किये जाने वाले कोविड सेवा केंद्र का शुभारंभ
सक्ती : श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के द्वारा संचालित किये जाने वाले कोविड सेवा केंद्र का शुभारंभ आध्यात्मिक वातावरण में वीणावादिनी मां सरस्वती व जगत व्यापत संकट मोचक महाबली हनुमानजी के पूजन, दीप प्रज्वलन व स्वस्ति वाचन के साथ व्यवस्थापक चितरंजय सिंह पटेल ने किया। इस वर्चुअल उद्घाटन के अवसर पर कोविड सेवा केंद्र संचालन के उद्देश्य व विद्यालय परिवार की भूमिका स्पष्ट करते हुए व्यवस्थापक ने बताया कि इस कोविड महामारी के दौरान लोगों को जागरुक करने आचार्य परिवार सतत प्रयासरत है व वेक्शीनेशन के लिए भी लगातार अभिभावकों को प्रेरित कर रहा है । इस बीच पीड़ित परिवार को समुचित सलाह व सहायता हेतु विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी चिकित्सकों को प्रेरित कर व उनकी सहमति प्राप्त कर उनको इस सेवा कार्य के साथ ही विद्यालय परिवार से जीवंत संपर्क बनाया जा रहा है। आज वर्चुअल उद्घाटन में सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रादेशिक सचिव जुड़ावन सिंह ने इस सेवा कार्य के लिए प्रबंध समिति की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देकर भविष्य में भी अनेक सेवा कार्य प्रारंभ करने की बात कही। सिम्स के कोविड इंचार्ज डॉ श्रीकांत वर्मा ने भी सेवा केंद्र शुभारंभ पर बधाई देते हुए इसके संचालन में हर स्तर पर सहयोग की बात कही। उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने इस प्रयास के लिए व्यवस्थापक के सक्रियता की सराहना करते हुए शरीर रक्षण के लिए जागरूकता प्रयास के सफलता की कामना की। इस अवसर पर वर्चुअल मीट के जरिए कोषाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान चिकित्सक तथा संस्था से जुड़े आचार्य परिवार शामिल रहे।संचालन प्राचार्य केशव कौशिक व आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य अनिरुध्द तिवारी ने किया।



