अड़भार के ग्राम बुन्देली के भाटापारा तालाब, खइयापारा तालाब व नहर किनारे लगभग 40 बोरी महुआ पास नष्ट किया गया
अड़भार : आज दिनॉक 21.04.2021 को चौकी अड़भार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुन्देली में बडे पैमाने में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब एवं महुआ पाश अलग अलग जगह रखने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती उप पुलिस अधीक्षक श्री रजत नाग के निर्देशन पर अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने एवं पाश को नष्टीकरण किये जाने के निर्देश प्राप्त कर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सनत मान्त्रे के नेतृत्व में हमराह चौकी स्टाफ के ग्राम बुन्देली पहुंचकर अलग-अलग क्षेत्र तालाब,नहर, खेत में शराब बनाने हेतु महुआ पाश को गड़ाकर सड़ने हेतु रखा गया था। जिसे निकालकर विधिवत् कुल 40 बोरी महुआ पाश का नष्टीकरण किया गया जिसमें चौकी प्रभारी अड़भार उप निरीक्षक सनत मान्त्रे ,आरक्षक क्रमांक 646 विनोद कटकवार, 788 रंजीत जांगड़े, 887 नांही यादव का योगदान रहा।





