जिले के 18 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड मरीजों का उपचार

निजी अस्पतालों में 72 आक्सीजन युक्त बेड सहित कुल 158 बेड कोविड मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित,
भर्ती में समस्या के समाधान के लिए मो. नंबर- 9893935620, और 7999429254 से संपर्क करें,

जांजगीर-चांपा:  जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार अब निजी चिकित्सालयों में भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के 158 बेडों को कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षित बेडों मे से 72 बेड आक्सीजन युक्त है। निजी चिकित्सालयों में उपचार अथवा सहायता के लिए यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उप संचालक पंचायत,सहायक नोडल अधिकारी श्री अभिमन्यु साहू मोबाईल नंबर- 9893935620 और सहायक श्री अमित कुमार सोनी, मोबाईल नंबर -7999429254 से संपर्क किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जिन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई है उनमें-

नायक नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 10 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 05 बेड (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ जी के नायक संपर्क नंबर -9425223138,

बीएल होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 25 इनमेंं से ऑक्सीजन युक्त 10 बेड (बेड क्रमांक 01 से 125) नोडल अधिकारी डाॅ संदीप कुमार संपर्क नंबर 9425228122,

स्वर्गीय नंदलाल स्मृति चिकित्सालय अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से आक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह संपर्क नंबर -8959439919,

एन के एच मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -15 इनमे से आक्सीजन युक्त -10 बेड (बेड क्रमांक -01 से 15) नोडल अधिकारी डाॅ रितेश संपर्क नंबर 7692076473,

सीटी हाॅपीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से आक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ नंदनी चन्द्रवंश नंबर- 7697464477,
इसी प्रकार स्पर्श हाॅस्पीटल सक्ती में कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -08 इनमे से आक्सीजन युक्त 8 बेड (बेड क्रमांक 01 से 8) नोडल अधिकारी डाॅ प्रदीप राठौर संपर्क नंबर -9827921579,

डाॅ पीसी गुईन मेमोरियल हाॅस्पीटल अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अमित प्रसाद संपर्क नंबर -7000307696,

मिश्रा हाॅस्पीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05, इनमे से आक्सीजन युक्त- 5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ आशुतोष मिश्रा संपर्क नंबर 9425230511, श्री लक्ष्मीकांत गौराहा 7987836675,

कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से आक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह संपर्क नंबर -8959439919,

चांपा क्रिश्चयन हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -30 इनमे से आक्सीजन युक्त 16 बेड (बेड क्रमांक 01 से 30) नोडल अधिकारी डाॅ मंजूला उमा रेड्डी संपर्क नंबर- 8827147413,

चांपा हाॅस्पीटल एण्ड फर्टिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राजेश चन्द्रा संपर्क नंबर- 9685902395,

देवागंन नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ पुष्पराज देवागंन संपर्क नंबर- 8889043155,

हेमिनबाई रामनारायण मेमोरियल हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आक्सीजन युक्त 2 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5), नोडल अधिकारी डाॅ के.पी.राठौर संपर्क नंबर- 9425223170,

स्वर्गीय बंशीधर मुकिन स्मृति हाॅस्पीटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ हरिकृष्ण अग्रवाल संपर्क नंबर- 9425230988,

मां सर्जिकल सेन्टर जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अरविंद द्विवेदी संपर्क नंबर- 987988222,

कोसोधारा हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अवधेश सिंह चंदेल संपर्क नंबर -7697600267,

श्री गणेश विनायक आई हाॅस्पीटल चांपा ,कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ संजय विरानी संपर्क नंबर- 9685333999,

बचपन हाॅस्पीटल चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से आक्सीजन युक्त -5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राधेश्याम सोनी संपर्क नंबर -9826642664 और
आयुष्मान नर्सिंग होम जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ आर के प्रसाद संपर्क नंबर- 9425538389

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close