
संयुक्त शिक्षाकर्मी/ शिक्षक संघ की सक्ति इकाई के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सक्ती: संयुक्त शिक्षाकर्मी/ शिक्षक संघ की सक्ति इकाई के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति मीता मुखर्जी को ज्ञापन प्रांत अध्यक्ष केदार जैन, व जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद देवांगन की अगुवाई में सौंपा गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के आदेश क्रमांक 755 दिनांक 16-07-2020 के माध्यम से उन्होंने विद्यालय नहीं खुल पाने की स्थिति का हवाला देते हुए, तथा कक्षा में अध्यापन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए ,सभी शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर समय सारणी बनाकर, ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से अध्यापन किए जाने हेतु, आदेशित कर, प्रतिदिन उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करने हेतु निर्देश दिया गया है,जबकि केंद्र सरकार तथा लोक शिक्षण संचनालय द्वारा पूर्व में आदेश जारी कर आगामी आदेश पर्यंत स्कूल को बंद रखे जाने हेतु स्पष्ट निर्देश है,, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के इस आदेश के तहत स्कूल पुनः खोलने की स्थिति निर्मित हो रही है ,ऐसी स्थिति में उक्त आदेश नियम संगत/ न्याय संगत प्रतीत नहीं हो रहा है ।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के संबंध में लोक शिक्षण संचनालय द्वारा स्पष्ट आदेश/ निर्देश प्राप्त होने के पश्चात ही शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति देने हेतु निर्देशित करें ,,एवं वर्तमान में उक्त संदर्भित आदेश को स्थगित करने हेतु पुनः आदेश प्रसारित करने का कष्ट करें ।

इस दौरान संयुक्त शिक्षा कर्मी/ शिक्षक संघ के संयोजक राजेश राठोर, देवाशीष बैनर्जी , ब्लॉक अध्यक्ष सक्ति अभिमन्यु बघेल ,ब्लॉक सचिव प्रेम लाल पटेल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष समीम खान ,उपाध्यक्ष भारती देवांगन ,ब्लॉक संयोजक महिला अदिति बैनर्जी वरिष्ठ व्याख्याता श्यामता पटेल ,ओमप्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे।



