चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति ने वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों के आवागमन हेतु प्रारंभ की निशुल्क वाहन सेवा
सक्ती: आपका कार्य ही आपका परिचय कराता है फिर यदि कार्य समाज सेवा का हो तो निश्चित ही समाज में आप बेहतर छवि को स्वमेव प्राप्त कर लेते हैं।ठीक इसी तरह सक्ती नगर में चंद्रपुर पदयात्रा समिति के सदस्यों ने अपने सेवाभावी कर्मों से अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनाई है चाहे वह मुक्तिधाम को संवारने का काम हो या वृक्षारोपण हो अथवा रक्तदान शिविर हो इनके प्रयास बखूबी नजर आते हैं। समाज सेवा के इसी क्रम में आज कोरोना व भीषण गर्मी व कड़ी धूप में वैक्सिनेशन के लिए आने वाले अक्षम लोंगो के आवागमन हेतु समिति ने निःशुल्क कोविड रथ का संचालन शुरू किया है।


शहर की जनसेवा, धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने वाली चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा 3 अप्रैल से सक्ति विकासखंड के जवाहरलाल नेहरू उपाधि महाविद्यालय परिसर सक्ती में स्थापित कोविड-19 के वैक्सीनेशन सेंटर में शहर के विभिन्न 18 वार्डो से जरूरतमंद लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन करवाने हेतु उनके घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने एवं पुनः वापस छोड़ने हेतु निशुल्क वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर टेमर के प्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने विधिवत मां चंद्रहासिनी देवी की पूजा अर्चना कराकर इस सेवा का शुभारंभ किया।



चंद्रपूर पद यात्रा सेवा समिति विगत दो दशकों से निरंतर सक्ति क्षेत्र में धार्मिक एवं सेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रही है। कोडके मौर्य एवं हेमंत देवांगन ने बताया कि उनकी समिति द्वारा यह सेवा आगामी एक सप्ताह के लिए प्रारंभ की गई है, तथा आवश्यकता अनुसार आने वाले दिनों में भी इसी तरह से कोविड-19 के वैक्सीनेशन सेंटर के लिए यह सेवा निरंतर जारी रहेगी एवं इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर आगंतुकों के बैठने के लिए छाया एवं कुर्सियों की व्यवस्था सहित वैक्सीनेशन सेंटर के स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अन्य विभाग के सेवा दे रहे अधिकारी- कर्मचारियों के लिए भी प्रतिदिन जलपान की व्यवस्था उनके द्वारा जन सहयोग से की जा रही है । 3 अप्रैल को चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा वाहन सेवा प्रारंभ होने पर लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया तथा सक्ति शहर सहित आसपास के नजदीक के गांव के बुजुर्ग दंपतियों ने भी इस सेवा का लाभ लिया। स्थानीय महाविद्यालय परिसर में चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा आयोजित इस निशुल्क वाहन सेवा के शुभारंभ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश अग्रवाल डीएम, सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति के व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजय पटेल, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य केशव कुमार कौशिक, युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, समिति के सक्रिय सदस्य प्रकाश अग्रवाल ट्राली, कोड़के मौर्य, हेमंत देवांगन, गोवर्धन देवांगन,राजीव अग्रवाल आर के, अंकित अग्रवाल मोनू, पत्रकार रामनरेश यादव,मिथिलेश जायसवाल, भास्कर पटेल, विमल हाजरा फूल वाले, सोनू देवांगन, राजू जायसवाल, महेंद्र गबेल, सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि सक्ति शहर के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर में अन्य संस्थाओं के लोग भी यथासंभव अपना सहयोग करते हुए लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।



