बाराद्वार में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन संपन्न

बाराद्वार – नगरीय प्रशासन द्वारा आम जनता की मांग एवं समस्या के समाधान हेतु जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में किया गया था। यह पखवाड़ा लगातार सत्ताईस जुलाई को प्रारंभ होकर दस अगस्त तक चलाया गया। इस कड़ी में नगर पंचायत बाराद्वार में भी इसका आयोजन किया गया जिसके शुरुआत में प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाया गया वहीं अंतिम दिवस नगर के मंगल भवन में सभी वार्डों के आवेदनों को सामूहिक रूप से लिया गया। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतिम दिवस नगरीय निकाय के ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश जायसवाल भी शिविर का औचक निरीक्षण करने बाराद्वार पहुंचे।

शिविर में उन्होंने उपस्थित सभी कर्मचारियों से जानकारी ली वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को शिविर स्थल में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही बीपी, शुगर मापने तथा अस्पताल में मौजूद मौसमी बीमारियों की निःशुल्क दवा वितरण का निर्देश दिया।

ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश जायसवाल ने शिविर में उपस्थित नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, सीएमओ लक्ष्मण देहारी,नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, पार्षद अजय सिंह राजपूत अनिल यादव से शासन के इस शिविर के लाभ एवं इस शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के विषय पर बातचीत करते हुए कहा कि सबसे पहले इस शिविर में प्राप्त आवेदनों में से अन्य विभागों के आवेदनों को तत्काल संबंधित विभाग को भेजा जाय ताकि उसका निराकरण हो सके वहीं मांग पत्रों को इकट्ठा कर उसे शासन को भेज दें एवं स्थानीय स्तर पर जो समस्याओं का समाधान करना है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि सभी प्राप्त आवेदन निराकृत हो सकें।

 

*मंगल भवन के निरीक्षण के पश्चात ज्वाइंट डायरेक्टर ने दी शाबाशी*

 

शिविर स्थल भीमराव अंबेडकर भवन (मंगल भवन) का निरीक्षण भी उनके द्वारा किया गया जहां नीचले तल पर पूर्व में बने सभा हाल को पुनः सौंदर्यीकरण का कार्य देखकर उन्होंने काफी तारीफ की साथ ही ऊपरी मंजिल में बने बारह सर्वसुविधायुक्त नये कमरों को देखकर उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का भवन शायद ही किसी नगर पंचायत में बना है यह मंगल भवन किसी बड़े होटल जैसा लग रहा है उन्होंने नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सीएमओ लक्ष्मण देहारी को कहा कि इस भवन के रख रखाव की विशेष व्यवस्था करें शासन की ओर से जो भी सहायता होगी उस हेतु मैं पूरा प्रयास करूंगा और इस भवन को प्रदेश स्तर पर माडल भवन के रूप में रखा जाएगा। ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश जायसवाल ने नगर पंचायत बाराद्वार के परिषद को इस निर्माण हेतु बधाई दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ नगर पंचायत से संतोष साहू,विनय सिंह, मंगलू यादव, नंदकुमार राठौर,देव प्रसाद साहू,शशांक सिंह,नरेश साहू,सुनीता राठौर सहित स्वास्थ्य विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नगर पंचायत बाराद्वार को जन समस्या निवारण पखवाड़ा में लगभग 425 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसमें से 90 आवेदन पत्र निराकृत हो गए हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close