ABC समिति द्वारा जय गुरुदेव मैदान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 

सक्ती: ABC समिति द्वारा वार्ड क्रमांक 10 के जय गुरुदेव मैदान मे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिदिन तीन मैच होता था। समिति के सदस्यों के माध्यम से शहर के सम्मानित नागरिकों द्वारा प्रतिदिन हर मैच में मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया जाता रहा है। आयोजन के अंतिम दिवस में अखराभाटा के जय गुरुदेव मैदान मे ABC द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला माँ भवानी बनाम ACS के बीच सोमवार को खेला गया। उक्त फाइनल मुकाबले का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल के द्वारा किया गया। जबकि मौके पर अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला 12-12ओवर का खेला गया। माँ भवानी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जवाब मे ACS की टीम ने 12 ओवर मे 5 विकेट खो कर 96 रन ही बना पाई, उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी माँ भवानी ने आसानी से मैच को 9 over मे जीत लिया।वैभव और इमरान ने 50 रन की साझेदारी कर टीम की जीत को आसान बना दिया,अंत मे आनंद अग्रवाल ने विजेता और उप विजेता को नगद इनाम और ट्राफी दी।

 

 

मैन ऑफ दी मैच वैभव रहे, मैन आफ दी सीरीज हर्ष अग्रवाल रहे, बेस्ट बैट्समैन इमरान को मिला, बेस्ट बॉलर अंसारी, बेस्ट कैच चीकू, बेस्ट कीपर रवि और बेस्ट दर्शक का इनाम रामु खर्रा को मिला, मुख्य अतिथि ने दोनों टीमो को बधाई दी और ABC के सदस्यों की सफल आयोजन के लिए सराहना की।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close