करवाडीह के तर्ज पर सिरली में जमता है जुआ फड़
सक्ती- करवाडीह के जुआ फड़ पर पुलिसिया कार्यवाही तारीफे ए काबिल है। क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इन सबके बीच सक्ती, जैजैपुर व मालखरौदा के मध्य स्थित सिरली गाँव के एक पोल्ट्री फार्म में हर दिन लाखों का दांव लगाने क्षेत्र से जुआड़ी पहुंचते हैं। यहाँ पहुंचने वाले जुआड़ियों को जुआ देखने व खेलने के एवज में 500 रुपये का शुल्क हर दिन देना होता है। यहाँ पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के पचासों गाँव से जुआड़ियों का जमघट लगता है। जैसा कि जुआ फड़ ब्रांड के नाम की विश्वसनीयता पर चलता है। ठीक उसी प्रकार सिरली का जुआ फड़ भी भरत ब्रांड के नाम से संचालित होता है। यह फड़ लगातार कई महीनों से संचालित हो रहा है। मगर अबतक इस फड़ पर पुलिस ने कभी कोई कार्यवाही करने का प्रयास नहीं किया है। सक्ति से लगे ग्राम सिरली में संचालित लाखों के जुआ फड़ पर पुलिस की अनदेखी के कारण ही अब क्षेत्र में अब बहुत से जुआ फड़ का संचालन होने लगा है। सक्ती एसडीओपी की करवाडीह कार्यवाही के बाद शायद भरत फड़ पर भी पुलिस की निगाहें पड़े और जल्द ही जिले में एक और बड़ा जुआ फड़ पकड़ने पुलिस को सफलता हासिल हो।



