
सभी काँग्रेस पदाधिकारियों को सम्मेलन में भाग लेना है- राघवेंद्र सिंह
सक्ती: छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस के निर्देश पर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने स्थानीय विश्राम गृह में सक्ती जिले के ब्लाक अध्यक्ष गण मंडी अध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक ली जिसमें कहा कि 26 फरवरी को रायपुर में आयोजित होने वाले विशाल आमसभा को सफल बनाना हम सब की जिम्मेदारी है।

अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के 85 वां अधिवेशन रायपुर में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा जिसमें देश के सभी वरिष्ठ काँग्रेस नेता आएंगे अधिवेशन के अंतिम दिन विशाल आमसभा होनी है जिसमें बूथ स्तर से प्रदेश स्तर के सभी काँग्रेस जनों को आमसभा में उचित साधन से पहुचना है। राघवेंद्र सिंह ने वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी ब्लाक अध्यक्ष गण एवं अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों को दी है। बैठक के पश्चात वहां से सभी वरिष्ठ नेताओं ने रायपुर में चल रहे ई डी छापे के विरोध में नारा लगाते हुए अग्रसेन चौक पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर छाया विधायक अनिल चन्द्रा, जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, राइस किंग खूंटे, विजय सूर्यवंशी, लखेश्वरी, देवा लहरे, श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, शिशिर द्विवेदी, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, बलराम चन्द्र, रूप नारायण साहू सक्ती मंडी अध्यक्ष, श्रीमती रश्मि गबेल अमनदुला मंडी अध्यक्ष, जैजैपुर अमर सिंह बनाफर, युवक कॉग्रेस जिला अध्यक्ष बालेश्वर साहू, ब्लाक अध्यक्ष गण नंदकुमार चंद्रा, कुशल कश्यप, कन्हैया कंवर, कुसुमलता अजगले, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, गुलबुद्दीन, नरेश राठौर, भुरू अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



