भारतीय जनता पार्टी की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में श्री अनुपम पाल सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बनाये गए

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री विष्णुदेव साय जी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) मा. श्री पवन साय जी की सहमति से राजेश अवस्थी प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश कार्यसमिति एवं जिला संयोजकों की घोषणा की गई।
प्रदेश भाजपा के द्वारा रायगढ़ निवासी भाजपा के कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता अनुपम पाल को उनके सांस्कृतिक अनुभवों के आधार पर प्रदेश स्तर पर एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। अनुपम पाल ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश भाजपा ने जो दायित्व मुझे सौंपा है मैं पूरी निष्ठा से उन दायित्वों का निर्वहन करूँगा और हर कसौटी पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा। उनकी नियुक्ति से रायगढ़ क्षेत्र में सांस्कृतिक रूप से जुड़े सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है।




Live Share Market



