श्रीमती ज्योत्सना महंत कर रही हैं सक्ती विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा, ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी के साथ ही जनता की समस्याओं से हो रहीं रूबरू

सक्ती : विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 4 और 5 मार्च को सक्ती विधानसभा के दौरे में हैं। जर्वे, सुन्दरेली होते हुए रैनखोल पहुंच ग्रामीणों से मिलीं व क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की।
दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती ज्योत्सना महंत जर्वे, सुन्दरेली, धनपुर, जामचुआं में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होते हुए घुईचुवाँ पहुंची।

 

 

 

श्रीमती महंत ने घुईचुवाँ में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए केन्द्र का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा के साथ सुविधाओं की बेहतरी के लिए ग्रामीणों से मिले सुझाव पर विचार कर बीएमओ को निर्देशित किया।

 

 

 

श्रीमती महंत दौरा कार्यक्रम के अगले चरण में प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पहाड़ी ग्राम रैनखोल पहुंची। रैनखोल की स्थानीय समस्याओं में पीने योग्य पानी के स्रोत के लिए तालाब निर्माण हेतु 50 लाख की स्वीकृति, साथ कि जल स्तर को बनाए रखने स्टॉप डेम निर्माण के स्वीकृति हेतु वनमंडलाधिकारी प्रेम लता यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

ग्रामीणों के आग्रह पर सीसी रोड, आंगनबाड़ी भवन हेतु भी स्थानीय विधायक से चर्चा कर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। साथ ही रैनखोल में सांसद श्रीमती महंत व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व पूर्व विधायक के साथ वनभोज भी किया।

 

 

कार्यक्रम के दौरान सक्ती प्रेस क्लब, सक्ती के द्वारा प्रेस वार्ता में श्रीमती महंत शामिल हुई, व पत्रवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मैं कोरबा सांसद होने के साथ साथ स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत की धर्मपत्नी भी हूं वहीं विधानसभा 2018 चुनाव के दौरान मैं क्षेत्र में जनता का सहयोग लेने आई थी, जिसमें मुझे जनता का भरपूर सहयोग व आशीर्वाद मिला। महंत जी के विधानसभा अध्यक्ष बन जाने व मेरे सांसद बन जाने के कारण व्यस्तता के चलते तात्कालिक दौरा नहीं हो सका उसके बाद वैश्विक महामारी का दौर भी आ गया जिस पर भी दौरा नहीं हो सका , पर अब लगातार मैं सक्ती विधानसभा के दौरे में रहूंगी, और माह में 30 से 35 गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों से मिल समस्याओं को जानकर हल करने का प्रयास करूंगी। पत्रवार्ता में जांजगीर सांसद के क्षेत्र सक्रियता शून्य के सवाल पर चुटकी लेते हुए श्रीमती महंत ने कहा कि मुझे देख शायद स्थानीय सांसद जाग जाएं और क्षेत्र की जनता से रूबरू हों। वहीं आगे श्रीमती महंत ने कहा कि मैं महंत जी के धर्मपत्नी होने के नाते क्षेत्र के विकास व समस्याओं संबंधी कार्यों के लिए सदैव कर्तव्य निष्ठा से खड़ी हूं व क्षेत्र की जनता के सुख दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी। सांसद के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रीमती सरोजा राठौर, मनहरण राठौर, घनश्याम देवांगन , रामू जायसवाल ,अनुविभागीय अधिकारी बीएस मरकाम, तहसीलदार बी एक्का, बीएमओ डॉ अनिल चौधरी, नगर पालिका सक्ती पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, हेमंत डनसेना, श्याम दुबे, अचनाकपुर सरपंच वंदना राज, ऋषभतीर्थ सरपंच संतराम सिदार, उपसरपंच चैतराम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवांगन, विजय कुंवर मरकाम, रथराम पटेल, वनमंडलाधिकारी प्रेमलता यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close