
रायगढ़ में जारी कोरोना कहर
रायगढ़ : जिले में आज फिर 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

पूंजीपथरा थाने का एक आरक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया गया है। वहीं शहर के मिठुमुड़ा क्षेत्र में मुकेश टिम्बर में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के चैतन्य नगर, बेलादुला, लोचन नगर, बड़े रामपुर, जुट मिल सामने गली सहित घरघोड़ा व पुसौर क्षेत्र में भी कोरोना मरीज मिले हैं।
Live Share Market



