
स्व बिसाहू दास महंत में अदभुत नेतृत्व क्षमता थी, सक्ती में जन्मशताब्दी कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती: नगर में स्व.बिसाहू दास महंत जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
सक्ती नगर के स्व. बिसाहूदास महंत उद्यान में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर डॉ महंत ने आशीर्वाद लिया। उनके साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं सुपुत्र सूरज महंत ने भी पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि स्व. बिसाहू दास महंत जी जब मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे तब से छत्तीसगढ़ राज्य का सपना देखा था। आज हमारे किसानों के खेतों में पानी मिल रहा है उन्ही का प्रयास है कि आज किसान खुशहाल हैं, उनके रोम रोम में संत कबीर की वाणी बसी हुई थी। आज हम हमारे विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत में उनकी छवी देखते हैं।


उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, लोकसभा कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव, युवा नेता सूरज महंत, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, गुलज़ार सिंह, मनहरण राठौर, मदन लाल अग्रवाल, रवि पाण्डे, बालेश्वर साहू, साधेश्वर गवेल, रूपनारायण साहू, त्रिलोक चन्द जायसवाल, श्रीमती सुषमा जायसवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, आनद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, गीता देवांगन, रीना गेवाडीन, रिंकू अग्रवाल, दिगम्बर चौबे, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर,धनंजय राठौर,कमलेश राठौर, उगेन्द्र अग्रवाल,कालू अग्रवाल,भुरू अग्रवाल, कमल शर्मा, सोनू कुरेशी, महबूब भाई, राकेश राठौर, कन्हैया कवर, रोहित यादव, अमित राठौर, राजीव जायसवाल, रामेश्वर बरेठ, विशाल जांगड़े, लेखराज गवेल, जयबाबु गवेल, रमेश गवेल, चान्दनी सहिस, घनश्याम जायसवाल, लव सोनी, सूरज सोना, लाला सोनी, मनोज जायसवाल, रामु जायसवाल, हेमू सोनी, सरवन सिदार, जागेश्वर सिंह राज, अंजू राठौर, विजय सूर्यवंशी,प्यारे लाल पटेल, छोटू दास महन्त, कमल साहू, रविंद्र शर्मा, सहस राम कर्ष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शहर के वरिष्ठ काँग्रेस जनों द्वारा गायक कलाकार संतोष दास महंत का शबद कीर्तन कबीर के भजनों का आयोजन के साथ स्व बिसाहू दास महंत की जन्मशताब्दी के अवसर पर भोग भंडारा का आयोजन किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने सभी आमजन एवं कांग्रेसियों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में नवीन जिला सक्ती,जिला जांजगीर एवं जिला कोरबा के काँग्रेस नेताओं ने स्व बिसाहू दास महंत की आदमकद मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।



