बासीन के गौरा पूजन कार्यक्रम में पहुंचे कुंवर धर्मेंद्र सिंह

सक्ती/ बासीन : शिव तथा पार्वती के गौरा गौरी रूप में विवाह के रूप में ग्राम बासीन में गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम संम्पन्न हुआ । इस पूजन कार्यक्रम में कुँवर धर्मेंद्र सिंह शिव बारात में बाराती बनकर गौरा गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए इस बेहतरीन आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं भगवान शिव तथा पार्वती के रूप गौरा गौरी विवाह के आयोजन में शरीक हो अपने आपको धन्य समझ रहा हूं। एक जनप्रतिनिधि के रूप में लोगो की समस्याओं को हल करना – करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

 

 

 

 

इस दौरान उनके साथ रोहित चंद्र दोहरे, अमलड़िहा सरपंच भूपेंद्र देव सिंह, रवि गवेल अध्यक्ष एन एस यू आई सक्ती विधान सभा ,बासीन सरपंच लीलाधर जायसवाल, बसंत गोड़ गड़गोढ़ी सरपंच , रामनाथ पटेल नवापारा सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों का सरपंच लीलाधर द्वरा ग्रामवासियों की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया।
पुष्पेंद्र चंद्रा ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती प्रवक्ता ने आभार प्रकट करते हुए कुंवर धर्मेंद्र सिंह सहित सभी अतिथियों का ग्राम की ओर से धन्यवाद किया। हर साल आयोजित होनेवाली इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल था।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close