खंड स्तरीय आयुर्वेद मेला व जन जागरूकता एवं निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा व औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन


सक्ती: संचालक छत्तीसगढ़ शासन आयुष विभाग व जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर के निर्देशानुसार खंड स्तरीय आयुर्वेद मेला व जन जागरूकता एवम निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा व औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गड़गोढ़ी में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर धर्मेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि चितरंजय सिंह पटेल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथिगणों का स्वागत आयुष विभाग के अधिकारियों व ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प व श्रीफल भेंट कर किया गया। स्वागत भाषण में डॉ राज्यपाल सिंह बघेल (खैरा) ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आयुर्वेद ज्यादा कारगर सिद्ध हो रहा है। आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली हमारी सनातन चिकित्सा प्रणाली है और विगत कुछ समय से हम इससे दूर होते जा रहे थे मगर शासन के प्रयास तथा जनजागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को पुनः आयुर्वेद चिकित्सा के लिये जागरूक किया जा रहा है जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।

अतिथि उद्बोधन में उच्व न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने वर्तमान महामारी कोरोना के बचाव में आयुर्वेद की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों से पारंपरिक जड़ी बूटियों से निर्मित आर्युवेद दवाओं का सेवन करने की अपील की उन्होंने आयुष विभाग की सराहना करते हुए बताया कि इस महामारी के दौरान सक्ती में डॉ. उत्तम गबेल के सहयोग से कई बार आयुर्वेद दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया है जो कि सराहनीय कदम है तथा आयुर्वेद के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जनपद सदस्य कुंवर धर्मेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन इस कोरोना काल में बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके लिए आयुष विभाग की जितनी भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी चिकित्सकों का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान भी आप सभी का अपने कर्त्तव्य के प्रति गंभीरता सराहनीय है उन्होंने इस प्रकार के आयोजन को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया जिससे अधिक से अधिक मात्रा में आम जन को आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ मिल सके।


कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ उत्तम गबेल ने बताया कि आयोजन के दरमियान लगातार इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाने के साथ ही उपस्थित चिकित्सकगण डॉ राज्यपाल सिंह बघेल, डॉ श्रीमती बेनजीर , डॉ श्रीमती सुनिता ठाकरे के द्वारा लोंगो के स्वास्थ्य की जांच की गई जांच उपरांत आर्युवेदिक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया । चिकित्सा शिविर में सक्ती विकास खण्ड के सभी आयुर्वेद चिकित्सालय के समस्त स्टाफ शामिल रहे जिससे आयोजन सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथि रोहित दोहरे, सौमित्र के सम्पादक राजीव लोचन सिंह, सोमनाथ सोनी,ग्राम पंचायत अमलडिहा सरपंच भुपेंद्र सिंहदेव, रवि गबेल, नवापारा सरपंच के साथ ही नजदीकी ग्रामों के ग्रामीण जन व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ उत्तम गबेल व आभार प्रदर्शन ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी के सरपंच श्री बसंत कुमार गोंड ने किया।



