मानवता की मिसाल , सक्ती थाना में नवपदस्थ पुष्पराज सिंह ने किया 12 महीनों के वेतन दान
सक्ती: अक्सर आम जनता और पुलिस का रिश्ता बाघ बकरी का होता है । आम जनता के बीच पुलिस की छवि नकारात्मक ही होती है । लोग हमेशा पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहते हैं और विभाग को कोसते नजर आते हैं । मगर अब कुछ ऐसा हो रहा है जिससे पुलिस विभाग और पुलिसकर्मियों के द्वारा आम जनता के हित में कई प्रयास किए जा रहे हैं ताकि नकारात्मक छवि को बदला जा सके । वर्तमान पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी शोभराज अग्रवाल तथा नगर निरीक्षक रविन्द्र अनंत के द्वारा सक्ती नगर में पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य बनाते हुए अपराधों पर लगाम लगाई गई है । दोनों ही अधिकारियों के प्रयास से आम जनता के बीच पुलिस की छवि में सुधार हो रहा है ।

इसी कड़ी में चार चांद लगाते हुए हाल ही में सक्ती थाना में पदस्थ आरक्षक पुष्पराज सिंह के द्वारा अपने 12 महीनों के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया गया है। आरक्षक पुष्पराज सिंह के द्वारा लिया गया निर्णय पुलिस की मानवतावादी चेहरे को सामने लाती है ।




