ग्राम अमलडीहा में पांचवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया

अमलडीहा: आज भगवान धनवंतरी जयंती व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय आयुर्वेद औषधालय अमलडीहा में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम अमलडीहा के साथ ही आसपास के गांव से सरपंच पंच के साथ ही ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि जी की पूजा की गई। पूजन पश्चात डॉ उत्तम गबेल ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए आयुर्वेद के जनक धनवंतरी जी के विषय में सभा को संबोधित किया तथा आयुर्वेद की व्याख्या करते हुए आयुर्वेद के महत्व को बताया। अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च न्यायालय बिलासपुर के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने भगवान धनवंतरी के आशीर्वाद की कामना करते हुए आयुर्वेद दिवस पर लोगों से जड़ी बूटी से निर्मित आयुर्वेद दवाओं के सेवन कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहित करने पर बल दिया ताकि पुरातन भारतीय जीवन शैली पुनः चलन में आए और योग से निरोग की ओर बढ़ें। अंत में डॉ गबेल के द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए अपने चिरपरिचित अंदाज में अपनी अनोखी प्रतिभा के साथ गीत गाकर पूरे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मन्त्रमुग्ध किया ।


इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नीलाम्बर सिदार, सरपंच भूपेंद्र सिंहदेव के साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित थे जिन्हें पूजन का प्रसाद , स्वल्पाहार तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।



