
कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा:क्षेत्रीय प्रभारी पर लगाया उपेक्षा का आरोप



बड़े देवगांव : शुक्रवार,खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े देवगांव के स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता श्री गिरीश पटेल,मान्घु बंजारे,हितेश पटेल,नानदाऊ मिरी,अमर सिंह साहू,रम्हैय्या साहू,घनश्याम पटेल,हेमंत पटेल,धनंजय पटेल,हितेश्वर पटेल एवं अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय प्रभारी श्री मनोज गवेल एवं श्रीमती नैना गवेल पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं अपमान का आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक श्री उमेश पटेल को 28 सितम्बर को सामूहिक रूप से त्याग पत्र देकर अवगत कराया है कि विगत दिनों भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बिग्रेड के ब्लाक अध्यक्ष(महिला) खरसिया के पद पर नियुक्ति करने के पूर्व स्थानीय स्तर पर कोई जानकारी नहीं ली गई थी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सहमति लेने का प्रयास भी नही किया गया था दैनिक समाचार पत्रों से इसकी जानकारी होने पर आपके समक्ष विरोध दर्ज किया गया था और आपके सुझाव के अनुसार क्षेत्रीय प्रभारी के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि एक माह के भीतर यह नियुक्ति बदल दी जाएगी परन्तु ऐसा नहीं किया गया बल्कि ब्लाक स्तर पर संगठन का विस्तार कर यह संकेत देने का प्रयास किया गया है की क्षेत्रीय प्रभारी अपनी इच्छा से संगठन में जैसा चाहें नियुक्ति करवा सकते हैं इस प्रकार कि कार्यशैली पार्टी हित में नहीं है उन्होंने यह भी अवगत कराया है की जिस महिला की नियुक्ति की गयी है उनके परिवार के एक भी सदस्य की आज तक एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में भी पहचान नहीं है विगत चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के विपक्ष में इनके घर से रणनीति बनायीं जाती रही है इसके वावजूद भी संगठन में इस प्रकार की नियुक्ति का समर्थन किया जाना आश्चर्यजनक एवं विचारणीय है ऐसी नियुक्ति देकर कार्यकर्ताओं पर थोपने का प्रयास किया गया है और इस प्रकार की कार्यवाही से समर्पित कार्यकर्ताओं में आक्रोश है वर्तमान नियुक्ति पार्टी हित में नहीं है अंत में कार्यकर्ताओं ने यह भी संकल्प दोहराया है की साधारण मतदाता के रूप में पार्टी का समर्थन करते रहेंगे।






