पुलिस को मिली सफलता , आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बाराद्वार : थाना बाराद्वार में पिछले महीने हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट मालिकराम सोनवानी ग्राम अकलसरा के द्वारा दर्ज कराई गई थी । जिसमें बताया गया था कि दिनांक 27/7/ 20 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 28/07/20 के सुबह 5:00 के मध्य कोई अज्ञात चोर घर घुसकर घर से एक पैनासोनिक कंपनी का एलईडी टीवी कीमती करीब 9000 एवं घर कमरा में रखे ₹40000 कुल 49000 रकम चोरी कर ले गया है । थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 213/20 धारा 457, 380 कायम किया गया था । उक्त घटना के विषय में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर (भापुसे ), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विवेचना किया जा रहा था | विवेचना के दौरान आज दिनांक 30/08/20 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी (1) अरुण कुमार पिता गज्जू लाल केवट उम्र 19 वर्ष( 2) भूपेंद्र पटेल पिता दूज राम पटेल उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी दर्रा भाटा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा से पूछताछ किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम अनुसार चोरी की गई मशरूका में से एक एलइडी टीवी पैनासोनिक कंपनी व नकदी रकम ₹3300 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, बलदेव राजपूत  आरक्षक क्र 647, 839,772,426 का सक्रिय योगदान रहा है ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close