
स्वामी अग्निवेश जी के निधन पर सक्ती राजपरिवार द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
बंधुआ मजदूरी आंदोलन के प्रणेता व प्रखर आर्य समाजी समाज सेवी स्वामी अग्निवेश के निधन पर जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह जी ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त किया है।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 81 वर्षीय स्वामी अग्निवेश का दिल का दौरा पड़ऩे से दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया है वे कई आंदोलन से जुड़े रहे हैं वे बंधुआ मजदूरी आंदोलन के प्रखर प्रणेता के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन और लोगों के उत्थान के लिए सदैव आगे आते रहे हैं। धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सक्ती में पले बढ़े और पढ़े स्वामी अग्निवेश से उनका बहुत नजदीकी वास्ता रहा है जिसके कारण समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी मिलता रहा है। छत्तीसगढ़ में बीहड़ नक्सल क्षेत्र के उत्थान के लिए भी उनका प्रयास जारी रहा है। स्वामी अग्निवेश के परिवार का सक्ती के राज परिवार से गहरा संबंध रहा है। उनके निधन पर धर्मेंद्र सिंह अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें अपने श्रीचरणों पर स्थान दें व परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने स्वामी अग्निवेश के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की तथा बताया कि स्वामी अग्निवेश से सक्ती व दिल्ली में मुलाकात अक्सर होती थी , उन्होंने स्वामी जी के निधन पर शोक जताते हुए परिजनों से बात कर शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया ।



