
नेचर क्रिएटर टीम द्वारा आज दो लघु फिल्मों को यू ट्यूब चैनल पर किया रिलीज
रायपुर के *नेचर क्रिएटर* टीम द्वारा आज दो लघु फिल्मों (short movie) को यू ट्यूब चैनल पर रिलीस किया गया।

जिसमें एक फ़िल्म समाज सेवा और कोरोना योद्धा के रूप में उल्लेखनीय योगदान के लिए रविंद्र सिंह (सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, प्रकाश इंडस्ट्रीज) के जीवन वृत्त और समाज कार्यो पर आधारित “किस्सा ज़िन्दगी का” है। इसके साथ ही दूसरी लघु फ़िल्म “बारिशों के संग” जो कि प्रकृति में वर्षा के महत्व को बताती है।

अच्छे गीत-संगीत, और उच्च कोटि के दृश्य और संवाद से भरी यह दोनों लघु फ़िल्म को आज सरोना, रायपुर के ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन में अधिकृत रूप से रिलीस किया गया। जहां फ़िल्म निर्माण की टीम और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फ़िल्म को प्रोजेक्टर पर देखा गया और इसका पोस्टर जारी कर यू ट्यूब पर सभी के देखने के लिए उपलब्ध कराया गया।

नेचर क्रिएटर संस्था फ़िल्म निर्माण के लिए प्रकृति और गंभीर विषयो पर फ़िल्म बनाने का कार्य कर रही है। अभी हाल ही के महीनों में “ए हवा” नाम से एक शार्ट फ़िल्म रिलीस हुई थी।
इस फ़िल्म को देखने के बाद फ़िल्म के निर्देशक आदित्य प्रताप सिंह, सह-निर्देशक ओम प्रकाश चौधरी, मुरली नायकर ने फ़िल्म के निर्माण के संबंध में जानकारी दी। फ़िल्म के गायक अजय सिंह बघेल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। फ़िल्म निर्माण में मुख्य रूप से पायल विशाल, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, शैलेन्द्र सिंह, नितेश वर्मा, अनूप नायक, आशीष वाणी, डॉ. विभाषा मिश्रा कर, पलक चक्रवर्ती, युगल किशोर प्रधान, सीमा रानी प्रधान, धीरज सिंह बिसेन और अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
फ़िल्म के संबंध में संजीव सिंह परिहार, प्रकाश सिंह कर्चुली, सरोज सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह, रामेश्वर प्रताप सिंह, अजित सिंह, महीप सिंह, सूरज शेखर सिंह, दिलीप सिंह, ने अपने विचार दिए।
इस अवसर पर प्रकाश इंडस्ट्री के वाईस चेयरमैन रविन्द्र सिंह जी के द्वारा उपस्थित फ़िल्म की टीम का सम्मान कर उन्हें शाल और श्रीफल प्रदान किया।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रियांशु पांडेय, रघुवीर यादव जी और मीडिया के सदस्य उपस्थित थे।



