
रैपिड एंटीजन टेस्ट से खरसिया में मिले 4 कोविड-19 पॉजिटिव
खरसिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में कोविड-19 की निशुल्क जांच की जा रही है। गुरुवार को की गई रैपिड एंटीजन जांच के दौरान नगरीय क्षेत्र से 4 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सराफा लाइन के पास, डभरा रोड एवं पुरानी बस्ती चौक में कंटेनमेंट जोन बनाया गया, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


वहीं बीएमओ डॉ.एसके राठिया ने कहा कि नगर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सभी को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष खयाल रखना चाहिए तथा जरूरी कार्य से बाजार में जाते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
Live Share Market
