
सक्ती विधानसभा एन एस यू आई ने की फीस वापसी की मांग

सक्ती: वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके अनुसार उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करके प्रिंट कराना है एवं प्रश्न पत्र समय सारणी के अनुसार सभी छात्रों को ईमेल एवं वाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है तथा उत्तर लिखने के पश्चात् सभी उत्तर पुस्तिका को पोस्ट आफिस के माध्यम से महाविद्यालय को प्रेषित करना है जिसमें होने वाले सारे खर्च छात्रो को खुद से वहन करना पड़ रहा है जबकि विश्वविद्यालय द्वारा 2019-20 की परीक्षा शुल्क सभी छात्रों से लिया जा चुका है और छात्रों को इस कोरोना काल में पुनः परीक्षा पर खर्च करने के लिए पैसों की समस्याएं आ रही हैं , जिसके कारण गरीब छात्र परीक्षा नहीं दे पाने की बात कर रहे हैं । इसी संदर्भ में सक्ती विधानसभा एन एस यू आई के अध्यक्ष रवि गवेल के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सक्ती एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका शुल्क , पेपर शुल्क, बैठक शुल्क की राशि वापस सभी छात्रों के खाते में या अन्य किसी माध्यम से दिलाने की बात कही है, साथ ही कुलपति के नाम जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा एवं कुलपति से भी छात्रों की फीस वापस करने की बात कही गयी ।



उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल, सक्ती नगर अध्यक्ष वेद यादव, उपाध्यक्ष जयनेन्द्र सक्सेना, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार सहित छात्रगण उपस्थित थे।
