छत्तीसगढ़ की वीणा बनेगी फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन की स्पेशल गेस्ट

रायपुर : छत्तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे ने देश की पहली ट्रांस ब्यूटी क्वीन का खिताब जीता था। मुंबई में आयोजित इस स्पर्धा में प्रदेश की वीणा सेंद्रे ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्यूटी क्वीन का ताज हासिल कर लिया। गौरतलब है कि वीना मिस ट्रांसक्वीन इंडिया कॉम्पिटिशन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। ऑनलाइन वोटिंग के जरिए देशभर से ट्रांसजेंडर समुदाय से ब्यूटी क्वीन का चुनाव हुआ था। इस कॉम्पिटिशन में वीना टॉप पर चल रही थीं। 13 से अधिक वोट पाकर वीना ने यह टाइटल अपने नाम किया। इस कॉन्टेस्ट में वीना के साथ देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रांसजेडर्स शामिल हुई थीं।

 

 

24 साल की वीना मूल रूप से रायपुर की ही रहने वाली हैं और यहीं उन्होंने अपनी मॉडलिंग व पर्सनालिटी डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग पूरी की है। रैंप पर वॉक के दौरान वीना की अदाएं देखने लायक थीं। प्रतियोगिता के दौरान जब वह रैंप पर उतरीं तो देखने वाले देखते ही रह गए। वीना इससे पहले फैशन की दुनिया के बेहद प्रतिष्ठित माने जाने वाले ‘लैक्मे फैशन वीक’ के रैंप पर भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं।

 

 

अध्यक्ष रघुवीर यादव ने वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ने युवाओं के लिए ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट मि.& मिस एफ टी वाई एफ मेशअप आईकॉन 2020 का आयोजन किया था। अध्यक्ष श्री रघुवीर यादव ने बताया कि सबसे ज्यादा लाईक पाने वाले 15 प्रतिभागियों ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई । फाइनल राउंड 30 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे से किया जाएगा, जुम वीडियो कॉल एप्प के माध्यम से साथी फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आईडी में लाइव दिखाया जाएगा। शीतल उपाध्याय जी, नम्रता प्रियदर्शिनी जी, दीपा मेश्राम जी फाइनल में बतौर जज मौजूद रहेंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close