भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा का विरोध जारी…..

रिपोर्ट : जोगी सलूजा/खरोरा

 

खरोरा : धरसींवा विधानसभा में छालीवूड एक्टर अनुज शर्मा के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

जहाँ भाजपा प्रत्याशीयों के नाम की सूची वायरल होने के बाद से पार्टी के ही कार्यकर्ताओं द्वारा धरसींवा विधानसभा अंतर्गत जगह -जगह उनका पुतला दहन किया गया व उनके फ्लेक्स को भी भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा फाड़ा गया है वहीँ अब टिकट की घोषणा के बाद भी कार्यकर्त्ताओं ने अनुज शर्मा का विरोध करना बंद नहीं किया है।

 

जहाँ भाजपा से टिकट मिलने के बाद अनुज शर्मा पहली बार खरोरा आये तो उनके स्वागत के लिए युवा मोर्चा की टीम विकाश ठाकुर व सुमित सेन के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया, वहीँ खरोरा आगमन पर खरोरा नगर अध्यक्ष अनिल सोनी समेत भाजपा के गणेश शंकर मिश्रा, अंजय शुक्ला, अशोक सिन्हा समेत 28 दावेदारों के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठजन उपस्थित नहीं थे। कुछ गिनी चुनी भीड़ के साथ उनका स्वागत किया गया।

 

 

दिनांक 11 अक्टूबर को खरोरा भाजपा कार्यलय में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी दावेदारों के साथ-साथ सह-प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जग्गन्नाथ पानीग्रिही,जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल मौजूद रहे साथ ही सभी भाजपा दावेदार गणेश शंकर मिश्रा,अंजय शुक्ला,अनिल सोनी,अशोक सिन्हा,सोहन धीवर,महेश नायक, लक्ष्मण धीवर,राकेश यादव व अन्य सभी मौजूद रहे।

 

बैठक में मौजूद भाजपा के संस्थापक सदस्य व दावेदार महेश नायक ने बताया की सभी 20 दावेदारों ने मिलकर तय किया है कि पार्टी द्वारा पैराशुट प्रत्याशी अनुज शर्मा को बदलकर दूसरे प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया जाता है तो हम सभी मिलकर एक प्रत्याशी खड़ा करेंगे और उसे जी जान लगाकर जिताएंगे। महेश नायक ने आगे कहा कि यह लड़ाई हम बीस दावेदारों की नहीं है यह लड़ाई धरसींवा विधानसभा में भाजपा को बचाने के लिए है, पार्टी के इस गलत निर्णय से हजारों कार्यकर्ता दिल से दुखी हैं और रो रहे हैं।

 

क्षेत्र के आम लोगों मे चर्चा है कि अनुज शर्मा अगर विधायक बनते हैं तो वह क्षेत्र की जरूरतों,समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आम लोगों की छोटी मोटी समस्या के लिए समय निकाल पाएंगे या अपनी फ़िल्म,एल्बम की सूटिंग मे व्यस्थ रहेंगे,इस शंका का मुख्य कारण लोगों ने बताया कि अनुज शर्मा को टिकट मिलने के बाद उन्हें बधाई देने के लिए लोगों ने लगातार कई बार फोन किया लेकिन एक बार भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। ज़ब अभी किसी पद में नहीं हैं तब तो फोन नहीं उठा रहे तो विधायक बनने के बाद फोन कहा उठायेंगे।

 

टिकट घोषणा होने के पहले संभावित्त उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम आने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा कई कार्यक्रमों मे उनको शामिल करने के लिए संपर्क करने कर उनके द्वारा बताया गया था कि वह कसडोल में किसी एल्बम की सूटिंग मे व्यस्थ हैं जिसके कारण वह कार्यक्रमों मे शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

वहीँ भाजपा नेता सूरज टंडन ने कहा की सह-प्रभारी जग्गन्नाथ जलप्रहरी द्वारा भाजपा कार्यलय में हमारे सामने नतमस्तक होकर माफ़ी मांगी गई जिसके बाद भी सभी दावेदार अनुज शर्मा के सहयोग के लिए तैयार नहीं हुए और खुलकर अनुज शर्मा का विरोध किया और उसे धरसींवा विधानसभा से हटाने के लिए अड़े रहे।

 

रिपोर्ट : जोगी सलूजा/खरोरा

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close