
भोलेनाथ की बारात में शामिल होंगे भक्तगण, सक्ती नगर का विशेष आयोजन
सक्ती: नगर का विशेष आयोजन शिव बारात क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के साथ ही भारत देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। विगत 10 वर्षों से आयोजित होने वाले शिव बारात में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है।क्षेत्र के लोग पूरी आस्था के साथ शिव बारात में शामिल होकर शिव विवाह के साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात का आयोजन सक्ती नगर एवं क्षेत्र की विशेषता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर दराज से भारी संख्या में भक्तगण तथा आम नागरिक पहुंचते हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे लाव लश्कर के साथ धूम धाम से बाबा के बारात का आयोजन किया जाना है।


आयोजन में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल के साथ समिति के सदस्यगण अनुराग, बंटी, शिवम, मयंक, मनमोहन की तरफ से न्यौता दिया गया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए डॉ महंत ने शिव बारात में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है।आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया है कि आयोजन हेतु सारी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं जिससे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह आयोजन अपनी विशिष्टता के साथ अमिट छाप छोड़ सके।



