विकास कार्यों के लिए क्षेत्रीय विधायक चरणदास महंत से मिले जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए करें विकास कार्य
ग्राम में किसी कार्य का दोहराव न हो इस पर रखें विशेष ध्यान
निर्माण कार्य की स्वीकृति के एवज में वसूली की जानकारी पर की नाराजगी जाहिर
सक्ती : जनपद अध्यक्ष सक्ती राजेश राठौर 24 अगस्त को रायपुर पहुंच विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की।
इस मुलाकात के मुख्य उद्देश्य के संबंध में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि सक्ती जनपद अंतर्गत कुछ ग्राम पंचायतों में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गौण खनिज मद से कार्य की स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हो सके । वहीं कुछ ग्राम पंचायतों में कई निर्माण कार्य जो कि पिछले कार्यकाल में हो चुके हैं उन्ही कार्यों को पुनः स्वीकृति दिलाई गई है जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है । कई कार्य दोहराए भी गए हैं जिसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत काफी नाराज हुए और जनपद अध्यक्ष से कहा कि जनपद अध्यक्ष होने के नाते इन सब पर थोड़ा ध्यान दीजिए । कुछ लोग सीधे कार्य स्वीकृति के लिए आ जाते हैं और स्वीकृति करा कर चले जाते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि वे लोग निर्माण कार्य की स्वीकृति के एवज में वसूली भी करते हैं । वसूली और कमीशनखोरी की जानकारी लगते ही विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए जनपदअध्यक्ष सहित विधायकप्रतिनिधि, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उक्त सभी मामलों पर नजर रखने को कहा। साथ ही दोहराए गए निर्माण कार्यों की जांच हेतु विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी आपसी सामंजस्य बनाते हुए कार्य कीजिए ताकि विकास कार्यों का दोहराव न हो । इस हेतु सभी प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं को बारिकी से ध्यान देने को कहा। जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित डॉ चरणदास महंत ने ग्राम पंचायतों से संबंधित सभी विकास कार्यों पर मुहर लगा दी है ताकि क्षेत्र में विकास तीव्र गति से हो सके।



