
शादी का निमंत्रण नहीं देने पर की मारपीट
बाराद्वार: थाना बाराद्वार में डूमरपारा निवासी प्रार्थी नरेश कुमार टंडन ग्राम डुमरपारा द्वारा 6 मई 2020 को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भाई की शादी में लॉकडाउन की वजह से गांव के लोगों को निमंत्रण नहीं देने पर मोहल्ले के ही श्यामलाल चतुर्वेदी आनंद सखाराम भगवान दास टंडन रेशम टंडन हरीश टंडन मोतीलाल पंकज लव टंडन तिलक कुमार टंडन वगैरह स्टंप लाठी डंडा पत्थर से मारपीट की है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 138-20 धारा 147, 148, 294, 506, 323 427 452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना की जानकारी बाराद्वार पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा पद्मश्री तंवर को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आज आरोपी श्यामलाल सतनामी पिता छोटूराम 50 वर्ष आनंद कुमार पिता श्यामलाल सतनामी 18 वर्ष सखाराम पिता श्यामलाल सतनामी 20 वर्ष भगवानदास 54 वर्ष रेशम लाल चंदन पिता भगवान दास 21 वर्ष हरीश कुमार टंडन 19 वर्ष मोतीलाल पंकज 21 वर्ष लव कुमार पिता संतराम टंडन 29 वर्ष तिलक टंडन की उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बीरबल रजवाड़े सहित थाना के कर्मचारी स्टाफ के सहयोग से इन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत पर सभी आरोपियों को न्यायालय द्वारा रिहा किया गया।
इस संबंध में बाराव्दार थाना प्रभारी देवेश राठौर द्वारा बताया गया कि लाकडाउन के चलते शादी में निमंत्रण नहीं देने और शामिल नहीं करने के संबंध को लेकर पार्थी के साथ मारपीट की गई थी प्रार्थी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया जहां न्यायालय से आरोपियों को रिहा किया गया।
