
कंटेनमेंट जोन को तोड़कर बेखौफ किया आवागमन, वायरल तस्वीरों को देख जागा प्रशासन
खरसिया : दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद रविवार की रात वार्ड नंबर 16 के शनि मंदिर रोड में कुछ स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए नाकेबंदी की गई थी। वहीं सोमवार की सुबह से इस रास्ते में बेखौफ आवागमन जारी रहा।


महज़ टारगेट पूरा करने वाले पुलिस एवं प्रशासन को बिना मास्क वाले आम लोगों के चालान काटने और खास लोगों को राहत देने से इतनी फुर्सत नहीं मिल पाई कि इस गंभीर अव्यवस्था पर ध्यान दिया जा सके। जागरूक लोगों ने जब तस्वीरें वायरल कीं, तब जाकर प्रशासन जागा एवं पुनः नाकेबंदी की गई। ऐसे में सुबह से अनेक लोगों ने इस रास्ते आवाजाही की है।
पुलिस एवं प्रशासन की यह बड़ी लापरवाही संक्रमण के साथ लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है, जिस पर उच्चाधिकारियों को जरूर संज्ञान लेना चाहिए।

Live Share Market



