जनाधारविहीन लोग अपने अस्तित्व और वजूद की तलाश में बयानबाजी कर रहे : त्रिलोक चंद जायसवाल

सक्ती: स्थानीय अधिवक्ता एवं नोटरी आफिसर तथा कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल के निवास में उनके सुपुत्र युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तुषार जायसवाल का जन्मदिन मनाया गया।

 

 

 

उक्त आयोजन के अवसर पर स्थानीय कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि रेल्वे ओवर ब्रिज का स्थान तय किया जा चुका है। उक्त ओवरब्रिज का नक्शा पास किया जा चुका है, ग्राम टेमर से बोइरडीह की तरफ यह ओवरब्रिज बनाया जाएगा। चूंकि यह कार्य केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के आपसी सहयोग से होना है इसलिए बहुत सी कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है इससे विलंब हो रहा है।

 

 

 

जिला मुख्यालय कार्यालय के संबंध में उन्होनें कहा कि जिले के सभी स्थाई कार्यालय नगर के आसपास ही रखे जाएंगे इस पर विचार किया जा चुका है। ग्रामीण जनता के साथ साथ शहरी जनता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

 

डॉ महंत हमेशा से ही क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हैं उनको पता है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मांग क्या है क्षेत्र के लोगों की बेहतरी के लिए डॉ महंत हमेशा से ही सजग रहे हैं और उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूरी करते हैं।

 

क्षेत्र में चल रही चर्चा और बयानबाजी के विषय में उन्होंने कहा कि कुछ जनाधारविहीन लोग आम जनता को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं चुनावी वर्ष है उनकी कहीं पूछपरख नहीं हो रही है तो अपना अस्तित्व और वजूद की तलाश में ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं ताकि आम जन की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा सके और कुछ अस्तित्वहीन लोगों की पूछपरख हो सके। राजनीतिक रूप से नेपथ्य में चले गए वे लोग यदि क्षेत्र की जनता के विषय में इतने ही संजीदा हैं तो इतने दिनों तक क्यूँ आंख बंदकर बैठे रहे, यदि आम जनता की कोई परेशानी है तो इतने दिनों तक उनको नजर क्यों नहीं आई। ये सब आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बयानबाज़ी किया जा रहा है अपना वजूद खो चुके लोग अक्सर ऐसे ही बयानबाजी कर अपना कद बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं आम जनता को हकीकत पता है ये पब्लिक है ये सब जानती है।

 

 

वही जनपद पंचायत सक्ती के विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर का कहना कि जो नेता जेठा मुख्यालय का विरोध कर रहे हैं वे ग्रामीणों किसानों के हितैषी नहीं हो सकते नगर पालिका सक्ती की सीमा में स्थान ही नहीं है जिला मुख्यालय हरेठी, बगबुड़वा, टेमर, नन्देली में ही निर्माण होगा। अभी कई वर्ष लगेंगे मुख्यालय बनने में, वर्तमान में कई जिला कार्यालय का नन्देली निर्धारण हुआ है। नहर के मेंटेनेंस का काम समाप्त होते ही नहर से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा चुनावी वर्ष है मौसमी नेता अपना वजूद बचाने के लिए कुछ न कुछ तो करेंगे ही जनता जानती है सिर्फ विरोध करना ही इनका काम है भूपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों के लिए काम रही है। डॉ चरण दास महंत ने सक्ती को जिला बनाकर विकास की गंगा बहाई है ये बात अपना अस्तित्व खो चुके नेताओं और विरोधियों को रास नहीं आ रही है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close