
राष्ट्रीय प्रतीकों का सबको सम्मान करना चाहिए- सुश्री राजेश्वरी सूर्यवंशी (न्यायिक मजिस्ट्रेट)
सक्ती:
संविधान के अनुरूप राष्ट्रीय प्रतीकों का प्रत्येक भारत के नागरिक को सम्मान करना चाहिए राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त विचार जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं तालुका विधिक सेवा समिति सक्ति के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार आदित्य के कुशल निर्देशन पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजेश्वरी सूर्यवंशी ने ग्राम पंचायत रगजा में विधिक जागरूकता शिविर के अंतर्गत उक्त विचार व्यक्त किए।

सुश्री सूर्यवंशी ने कहा कि विधिक प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधि आयोग द्वारा 21 जिलों एवं 98 डिजिटल ग्रामों में सीडीएपी के अंतर्गत भारत के संविधान के अंतर्गत उनके प्रतीक चिन्ह एवं करोना काल में आम जनता को आचरण व्यवहार के संबंध में जानकारी प्रदान की। ग्राम पंचायत रगजा के पंचायतभवन में प्रखर सीएससी सत्यम साहू सरपंच श्रीमती मोगरा बाई उपसरपंच सीमा यादव सचिव उर्मिला लहरे, कृष्ण कुमार साहू , कुमुदिनी साहू , लीलावती ,प्रकाश, ताराबाई , आरक्षक संतोष गवेल , कोमल नवरंग एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे। यह कार्यक्रम26 नवम्बर 2020 तक संचालित होना है।




