
पुनरीक्षित वेतनमान जारी करने हेतु संयुक्त शिक्षाकर्मी /शिक्षक संघ सक्ती ने दिया ज्ञापन
सक्ती – शासन के निर्देशानुसार 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को पुनरीक्षित वेतनमान दिया जाना है किंतु सक्ती ब्लाक के शिक्षाकर्मी आज भी अपनी जायज हक से वंचित हैं ।ऐसे में संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ ने संगठन के सदस्यों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष नारायण देवांगन के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने संगठन की सक्रियता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जहाँ ऐसे मजबूत संगठन हो वहां कर्मचारियों का अहित नही हो सकता । उन्होंने जल्द ही पुनरीक्षित वेतन जारी करने का आश्वासन दिया ।


इस अवसर पर सक्ती ब्लॉक अध्यक्ष अभिमन्यु बघेल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल सचिव प्रेम लाल पटेल कोषाध्यक्ष गूगन राम रात्रे ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती समीम खान उपाध्यक्ष कुमारी भारती देवांगन ब्लॉक संयोजक श्रीमती अदिति बनर्जी सहसंयोजक श्रीमती निशा साहू श्रीमती गीता सिदार ,श्रीमती विजयलक्ष्मी कंवर, रोसीवंदना तिर्की संरक्षक ,राजेश राठौर,देवाशीष बनर्जी,द्वारिका पटेल,सुखचारन दिवाकर, जीवन अरमान,आई टी सेल ब्लॉक प्रमुख तुलेश्वर राठौर एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।



