
किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष से मांगा गया टीम का ब्यौरा
रायपुर: किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री रघुवीर यादव द्वारा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्षों से 31 अगस्त 2020 तक टीम की जानकारी मांगी है।

गौरतलब है कि किसान कल्याण संघ भारतीय किसानों के लिए गठित किया संघ है जिसका लक्ष्य भारतीय किसानों का समग्र विकास, किसानों पर हो रहे अत्याचारों में पीड़ित किसानों को मजबूती प्रदान करना, किसानों को हर कृषि क्षेत्र में आगे लाने के लिए योगदान, किसानों को जागरूक करना, किसानों को खेती में काम आने वाले यंत्र, औजार, खाद बीज कीटनाशक आदि सस्ते दामों पर मुहैया कराना, युवाओं और महिलाओं को खेती के प्रति जागरूक करना और आत्मनिर्भर बनाना, किसानों के उज्जवल भविष्य हेतु बहुउद्देशीय कार्य करना आदि शामिल है। किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश श्री रघुवीर यादव ने कहा कि टीम के विस्तार,किसान कल्याण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु हमारे द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्षों से संघ में कार्यरत टीम की सूची 31 अगस्त 2020 तक मांग की गई है।



