
कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
सक्ती : अनुविभाग सक्ती अन्तर्गत कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम व सुरक्षा के क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले कोरोना वारियर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका सक्ती के सभागृह में कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ सुभाष सिंह राज ने बताया कि कोविड 19 महामारी के बचाव व रोकथाम के लिए अनुविभाग अंतर्गत जो भी सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों ने निष्ठापूर्वक काम किया है उसे आज यहां सम्मानित किया गया है।

डॉ राज ने आगे कहा कि सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए कार्य किया है जिसे देखते हुए स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या एक छोटी सी पहल करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए सम्मानित किया गया है। डॉ राज ने आगे कहा कि अनुविभाग अंतर्गत जो अधिकारी कर्मचारियों ने तो कोरोना संकट में काफी दिक्कतों का सामना किया, परिवार को सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र को बचाव व रोकथाम के लिए अपना योगदान दिया।

डॉ राज ने आगे कहा कि इस महामारी काल मे चिकित्सा विभाग का सबसे बड़ा और अहम योगदान है। हम तो बचाव और रोकथाम के लिए लड़ रहे है लेकिन चिकित्सा विभाग बचाव रोकथाम के साथ साथ संक्रमित लोगों की जांच करना और उन्हें बेहतर उपचार के लिए आगे भेजने का काम कर रहे है। चिकित्सा विभाग का योगदान तो हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने कहा कि महामारी काल मे समस्त विभागों ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए बहुत ही अच्छा काम किया है। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कितनी भी बड़ी समस्या हो अगर सब साथ खड़े रहें तो उसे खत्म किया जा सकता है और इस महामारी काल मे हर वर्ग पूरा विभाग एक साथ खड़ा रहा और इस संक्रमण काल मे हम लड़ रहे है और जीत निश्चित है।




सम्मान समारोह में मुख्यरूप से एसडीओपी सक्ती, शोभराज अग्रवाल, अब्दुल शफीक खान टीआई मालखरौदा, गणेश सिंह राजपूत थाना प्रभारी जैजैपुर, खान मुख्य नगरपालिका अधिकारी सक्ती, डॉक्टर अनिल चौधरी बीएमओ सक्ती, काकत्यानी सिंह बीएमओ मालखरौदा, डनसेना नायब तहसीलदार सक्ती, राहुल पांडे प्रभारी तहसीलदार मालखरौदा, विष्णु पैकरा नायब तहसीलदार बाराद्वार, दिलीप सिंह सहायक उपनिरीक्षक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




