छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन-सक्ती के पहल पर शिक्षकों से प्राप्त हुए संवेदना सहयोग राशि प्रदान किया गया

सक्ती के शिक्षकों ने मिलकर मृतक शिक्षक के परिवार को बयासी हजार पांच सौ पचास रूपये का संवेदना सहयोग दिया
सक्ती: .प्रा.शाला रगजा में कार्यरत सहायक शिक्षक एल.बी.संवर्ग स्व.श्री किशोर कुमार परधान का 20 मार्च को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्वेच्छानुदान संवेदना सहयोग राशि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के द्वारा पहल किया गया था। जिसमें सक्ती ब्लॉक के 300 से अधिक शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छानुदान सहयोग राशि प्रदान किया गया।

 

 

 

सहयोग राशि संकलन का कार्य सभी 15 संकुल के प्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया था। जिसमें कुल राशि- 82,550=00 (बयासी हजार पांच सौ पचास रूपये) प्राप्त हुआ। जिसे संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र राठौर,पदाधिकारीयों,शिक्षकों सहित 13 अगस्त को उनके निवास गृह सक्ती में मृतक शिक्षक के पत्नी श्रीमती राजेश्वरी परधान को प्रदान किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर,जिला संयोजक महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,जिला सचिव शैलेश कुमार देवांगन,ब्लॉक संयोजक प्रेम कुमार राठौर,मदनमोहन जायसवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष यशवंत सिंह राठौर,ब्लॉक सचिव लितेन दुबे,ब्लॉक प्रचार मंत्री कामेश्वर गबेल,ब्लॉक कोषाध्यक्ष साहिल सिंह,जिला प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रानी दुबे,ब्लॉक प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मीना मरावी,ब्लॉक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती प्रिया दुबे श्रीमती मनीषा भारद्वाज,ब्लॉक सह सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती अल्का कंवर,संकुल अध्यक्ष लेखपाल चौधरी, राजेश राठौर, उमाशंकर राठौर,श्याम सिंह सिदार,शरद यादव,मनोज लाजरस(प्रधान पाठक) सहित उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close