
कोरोना से शिक्षक की मौत, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा 50 लाख रुपए सहायता राशि की मांग
ब्यूरो रिपोर्ट : कोरोना में घर घर जाकर सर्वे के काम में लगे सहायक शिक्षक श्री विनोद पटेल शासकीय प्राथमिक शाला देवादा जिला बेमेतरा में पदस्थ थे जो कि वर्तमान में घर घर जाकर सर्वे कार्य कर रहे थे कार्य के दौरान उक्त शिक्षक को कोरोना हो गया था ।

इलाज के दौरान ही 7 अगस्त को उक्त कोरोना पीड़ित शिक्षक की असामयिक मृत्यु हो गई । छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , प्रदेश संयुक्त सचिव इंदु यादव , जिला संयोजक अलेख सारथी , राधेश्याम चंद्रा ,ब्लाक अध्यक्ष डभरा दीलिप सूर्यवंशी, सक्ती उदय सिंह सिदार , जैजैपुर राजकुमार चंद्रा , मालखरौदा नवल किशोर यादव महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष मालखरौदा शशि कला उरांव , सक्ती दिब्या शुक्ला और डभरा सविता श्रीवास ने संगठन के माध्यम से दिवंगत शिक्षक साथी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल से मांग कि है कि दिवंगत शिक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपए प्रदान कर परिवार की मदद करें । संगठन द्वारा दिवंगत शिक्षक के परिवार से किसी आश्रित व्यक्ति को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किए जाने की भी मांग की गई है साथ ही कोरोना कार्य में सर्वे के लिए ड्यूटी में लगे होने के कारण दिवंगत शिक्षक साथी के परिवार को भी कोरोना वारियर्स के तहत उक्त बीमा के लाभ हेतु शासन से मांग किया गया है।



