भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नगर के कारसेवकों का किया सम्मान, योगदान को किया याद

सक्ती: अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर संघ परिवार व भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा राम मंदिर आन्दोलन में शामिल नगर के कार सेवकों का कोरोना के कारण नियमों का पालन करते हुए मोटर साइकिल रैली के रूप में उनके घरों में जाकर सम्मान किया गया । युवा कार्यकर्ताओं का काफिला सर्वप्रथम ऑफिसर कॉलोनी में चितरंजय पटेल अधिवक्ता के निवास पहुंचा ।

वहां हनुमान मंदिर के सामने कारसेवक चितरंजय पटेल को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट दे कर सम्मानित किया। तत्पश्चात नवधा चौक में दीपक गुप्ता, बंसल चाल में नारायण शर्मा, पीला महल के सामने लक्ष्मी सोनी, सफेद महल में कुमार स्व पुष्पेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी युवरानी साहिबा, बुधवारी बाजार कृषि सेवा केंद्र में स्व त्रिवेणी गबेल की ओर से पुत्र पंकज गबेल, बाजार ग्राउंड में मलखे सोनी,स्टेशन रोड में स्व जगदीश सराफ की ओर से पुत्र गोपाल सराफ को सम्मान पत्र भेंट कर अभिनंदन किया गया।आज सभी राम भक्तों का काफिला पूरे नगर में जय श्री राम के उद्घोष के साथ नगर भ्रमण कर कारसेवकों का सम्मान कर रहे थे जिससे नगर में राममय वातावरण बन गया था। इस कार्यक्रम में राम अवतार अग्रवाल, कन्हैया गोयल ,संजय रामचंद्र, भवानी तिवारी, राजा सोनी , रामनरेश यादव, अमन डालमिया, गोलू शर्मा, आदित्य,सुरेश कृपलानी आदि भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close