नपा कर्मचारी पेड़ से गिरा पैर व सीने में लगी चोट, न. पा. के जिम्मेदार अधिकारी मौन

सक्ती : नगर पालिका सक्ती द्वारा नगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 8 में भी साफ सफाई का काम कराया जा रहा था । नगर पालिका में पदस्थ अस्थायी कर्मचारियों जिनमें पम्प संचालन करने वाले कर्मियों से भी साफ सफाई कराई जा रही थी । सफाई के दौरान एक पम्प संचालक जिसे पेड़ की डाल काटने के लिए बिना किसी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के आदेशित किया गया था जिससे वह कर्मी पेड़ पर चढ़ कर डाल काट रहा था अचानक डाल के टूट जाने से पम्प संचालक नीचे गिर गया , नीचे गिरने से उसके पैर व छाती में चोट आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पालिका कर्मचारी सरोज क्षत्री पेड़ में चढ़ कर डाल काट रहा था तभी वह डाल जिस पर वह खड़ा हुआ था अचानक टूट गई और सरोज पास में खड़े दो पहिया वाहन के ऊपर गिर गया जिसके कारण से उसके पैर और सीने में चोट आई है , पैर में 9 टांके भी लगे हैं। इस संबंध में जब नपा अधिकारी से बात करने उन्हें फोन लगाया गया तो हर बार की तरह ही इस बार भी उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा । घटना की जानकारी जब अन्य पार्षदों को मिली तब उन्होंने कर्मियों की मदद से नगर के शासकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु पहुंचाया। इस संबंध में पालिका के जिम्मेदार व्यक्ति कुछ भी कहने से बच रहे हैं और पम्प संचालक को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। नगर प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है कि जब नगर पालिका में हर एक विभाग में कर्मचारियों की व्यवस्था है तो फिर किस नियम के तहत पम्प संचालक को विभाग के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था में लगाया गया था। नगर में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी होने के बाद भी पंप संचालकों से सफाई कार्य कराना सवालों के घेरे में है , वहीं पेड़ की कटाई बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कराना भी लापरवाही को दर्शाता है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close