
केशकाल के विधायक निवास में नागरिकों तथा व्यापारियों की हुई बैठक , लॉक डाउन के सख्ती से पालन पर जोर
केशकाल : (महेन्द्र सिंह राजपूत,ब्यूरो रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ में वर्तमान कोरोना संकट के दौर में पूरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है । इसी लॉक डाउन के बेहतर पालन के लिए आज केशकाल के विधायक निवास में नागरिकों तथा व्यापारियों की एक बैठक रखी गई जिसमें केशकाल के विधायक माननीय संत कुमार नेताम तथा जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के साथ अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

बैठक में लॉक डाउन के सही क्रियान्वयन के लिए नागरिकों ,व्यापारियों के हित में नगर में कोरोना संकट से निपटने की रणनीति के साथ बेहतर व्यवसाय प्रबंधन पर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान सभी लोगों ने सहमति देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाजार में खरीदारी करता है तो उसको सामान नहीं दिया जाएगा , केशकाल में नो मास्क नो ट्रेडिंग का नारा दिया गया । बैठक में सभी ने अपने सुझाव साझा किए तथा सर्वसम्मति से विधायक महोदय के द्वारा प्रशासन को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए। उक्त अवसर पर गणमान्य नागरिकों के साथ ही व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल के रूप में राजकिशोर राठी , जितेन्द्र गांधी, शब्बीर भाई , महेन्द्र सिंह राजपूत भी उपस्थित थे ।



