
स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव
सक्ती: प्रदेश सरकार की शिक्षा को लेकर बनी नीति अंतर्गत गत वर्ष से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया। जिससे प्रदेश स्तर पर शिक्षा का स्तर तो सुधरेगा साथ ही गरीब बच्चे जो आरटीई अंतर्गत लाभान्वित नहीं हो पा रहे थे उन्हें भी अब बेहतर शिक्षा मिलेगी।
ज्ञात हो कि नगर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का 2 अगस्त को दोपहर 1 बजे उद्घाटन एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंची एसडीएम रेना जमील ने शिक्षकों व पालकों से बात की साथ ही शिक्षकों को कहा गया कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों की पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान दें साथ ही यह कोशिश करें कि बच्चों को ऑनलाईन पढ़ाई के लिए ग्रुप स्टडी की भी कोशिश करें। वहीं एसडीएम रेना जमील ने स्कूल भवन की जर्जर स्थिति का भी जायजा लिया और तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु पीडब्ल्यूडी एसडीओ को भी कहा। वहीं एसडीएम और नपा अध्यक्ष द्वारा फीता काट स्कूल प्रवेश उत्सव समारोह का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, स्कूल प्राचार्य रत्ना बोस सहित स्कूल के शिक्षक, पालक उपस्थित थे।



