
साधकों का विशेष दिन नागपंचमी पर बिरतिया बाबा के नगरी कैथा में नहीं लगेगा मेला
जांजगीर- (ऋषि वैष्णव , ब्यूरो रिपोर्ट)जांजगीर जिला के जैजैपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम कैथा में विराजित प्रसिद्ध बिरतिया बाबा मंदिर में इस नाग पंचमी किसी भी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं होगा।

जिला का यह बिरतिया बाबा (नाग मंदिर) पूरे देश में प्रसिद्ध है। इस मंदिर के बारे में टीवी चैनल में आने वाले कार्यक्रम मानो या न मानो में एपिसोड प्रसारित हुआ था। जिसमें बिरतिया बाबा मंदिर कैथा की विशेषताओं को पूरे देश ने देखा है।

इस मंदिर की खासियत है कि यहाँ पर किसी भी सर्पदंश पीड़ित ब्यक्ति को लाने से उस पीड़ित ब्यक्ति को तुरंत आराम मिलता है। पूरे कैथा गाँव में नाग देवता का विशेष कृपा है। यहाँ की मिट्टी को अन्य गाँव के लोग औषधि के रूप में अपने घर लेकर जाते हैं।
इस नाग पंचमी बाबा बिरतिया के भक्तों को निराश होना पड़ेगा। नाग पंचमी के अवसर पर ग्राम कैथा में प्रतिवर्ष वृहद मेले का आयोजन होता रहा है। मगर इस नागपंचमी कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष मेले का आयोजन नहीं होगा। सावन महीने के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि में मनाया जाने वाला नागपंचमी पर्व समस्त मंत्र साधकों के लिए विशेष दिन है। इस दिन समस्त साधक अपनी मंत्र साधना को प्रबल बनाये रखने विशेष पूजा पाठ करते हैं। गांवों में नागमथ का आयोजन होता है। जिसमें नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट , ऋषि वैष्णव



