
लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने नगर पहुंचे कलेक्टर और एसपी
सक्ती: जांजगीर जिले में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा कलेक्टर यशवंत कुमार के आदेश पर किया गया है। कोविड 19 संक्रमण जो लगातार बढ़ते क्रम में हैं जिसके रोकथाम के लिए प्रदेश स्तर से गाइड लाइन जारी की गई है कि जिलाधीश अपने शक्तियों का उपयोग करते हुए कोरोना के रोकथाम हेतु लॉक डाउन कर सकते हैं जिसके बाद से ही जांजगीर जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉक डाउन की गई है। सक्ती नगर पालिका अंतर्गत जिला कलेक्टर के आदेश के परिपालन में गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने आज स्वयं कलेक्टर और एसपी पहुचे। साथ ही नगर के कचहरी चौक में कलेक्टर और एसपी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, टीआई, सीएमओ और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शहर के हालातों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।



