
कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तीन दुकानें एसडीएम के आदेश पर की गई सील
सक्ती : नगर के तीन दूकानों पर गिरी कोविड 19 के नियमों के उल्लंघन करने पर गाज। नगर के एक मेडिकल स्टोर, खाद बीज दुकान और किराना दुकान में राजस्व अमले ने की कार्रवाई।
ज्ञात हो कि जिले के नगरीय क्षेत्रों में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन है लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ छूट भी प्रशासन ने लोगों को और व्यापारीयों हेतु दी है साथ ही छूट के अलावा नियम भी बनाएं गए है। कोविड 19 के नियम में यह प्राथमिक स्तर पर साफ है कि लोगों को आपस मे एक निश्चित दूरी का पालन करना हैं वहीं दुकानदारों को भी सांकेतिक चिन्हों का पूर्ण रूप से उपयोग करना है। अगर नियमो का उल्लंघन करते कोई भी पाया जाता है उसपर कार्रवाई होना निश्चित है। जिला कलेक्टर यशवंत कुमार के दिशा निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ सुभाष सिंह राज के मार्गदर्शन में सक्ती नगर में शिव कुमार डनसेना नायब तहसीलदार की अगुवाई में निकली टीम ने नगर के 3 दुकानों जिसमें एक मेडिकल स्टोर, एक किराना और एक खाद बीज की दुकान हैं जहां कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक निर्देशों का पालन नही किया जा रहा था उसे आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है।

इस संबंध में एसडीएम सक्ती ने बताया कि पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है, नियम कायदे सिर्फ इसलिए बनाए गए हैं ताकि लोगों को बचाया जा सके और अगर कोई भी नियमों को ताक में रखकर कुछ भी करने की सोचेगा उसपर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।



