
विद्युत विभाग की लापरवाही,कहीं पड़ न जाए भारी
केशकाल (कोंडागांव) :(महेंद्र सिंह ,ब्यूरो रिपोर्ट) छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में मानसून के पूर्व ही मानसून की तैयारी की जाती है जिसके अंतर्गत बिजली के खम्बों ,तारों की मरम्मत तथा तारों के आसपास पेड़ अथवा टहनियों की कटाई का कार्य किया जाता है।पर लगता है कि केशकाल विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मानसून के दौरान किसी बड़े हादसे का इंतजार है ।


विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानमाल का खतरा बन गई है । नगर के आई टी आई चौक बोरगांव एन एच 30 में विद्युत तारों के निकट ही बांस के पेड़ों का झुंड है जिसको विभाग के द्वारा अनदेखा किया गया था आज वही बांस के झुंड लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं । बांस के पेड़ तारों के ऊपर लटक रहे हैं जिससे किसी बड़ी घटना और नुकसान की आशंका बनी हुई है ।
Live Share Market



