
हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर सक्ति में गोधन न्याय योजना की शुरुवात
सक्ती: हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुवात की है।
इसी तारतम्य में आज नगर पालिका सक्ती अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि पंजीयन पश्चात पशुपालकों से 2 रु की दर से गोबर खरीदी हेतु प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है। अधिकतर देखने को मिला है कि गाय के गोबर से ज्यादातर किसान जैविक खाद बनाकर अपने खेतों में उपयोग करते है।

गोधन न्याय योजना से गोबर खरीद जहां पशुपालकों को आर्थिक लाभ होगा वहीं गोबर की मदद से सरकार जैविक खाद तैयार करेगी जिससे खेत ज्यादा उपजाऊ होंगे और इससे किसानों को लाभ मिलेगा। गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर नपा अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष संजय रामचन्द्र, नपा सीएमओ जफर खान, वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी, गिरधर जायसवाल,पार्षद रजनी, पार्षद नान्हू भांचा, पार्षद रामसंजीवन, गोविंदा निराला सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



