
श्रेष्ठ भारत संस्थान का पौधरोपण अभियान , समाज के लिए अनुकरणीय पहल
सक्ती- सक्ती नगर में संभ्रांत नागरिकों के द्वारा समाज सेवा तथा प्रकृति की सेवा के लिए एक सेवा संगठन “श्रेष्ठ भारत संस्थान” का गठन किया गया । प्रकृति की सेवा के रूप में नगर की समाजसेवी संस्था श्रेष्ठ भारत संस्थान के द्वारा ग्राम आमापाली में जुड़गा मार्ग पर पौधरोपण अभियान चलाया गया।


अपने प्रथम कार्यक्रम के दौरान सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जीवन में पौधों के महत्व के बताते हुए इन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। पौधरोपन के पश्चात श्रेष्ठ भारत संस्थान के सदस्यों ने संस्थान की संकल्पना पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर श्याम कुमार राठौर ने कहा कि यह एक समाजसेवी संस्था है जो निरंतर आने वाले समय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान देगी। जरूरतमंद लोग जिन्हे बेहतर सुविधा नहीं मिल पाती है उनकी सेवा करने का बीड़ा उठाया जायेगा। समाजसेवी अमर अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस संगठन के माध्यम से प्रकृति और समाज की सेवा करनी है तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को संगठन से जोड़कर समाज एवं प्रकृति की सेवा के लिए लोगों में जागरूकता लानी है। इस अवसर पर आगामी रूपरेखा पर भी चर्चा करते हुए बृजेश शर्मा ने बताया कि इस संस्था को आगे बढ़ाने में नगर के संभ्रांतजनों को जोड़ना है तथा यह संस्था राजनीति से पूरी तरह से दूर रहेगी।

संस्था का उद्देश्य केवल समाज सेवा करना ही रहेगा। इसी कड़ी में मौसम को देखते हुए सर्व प्रथम प्रकृति सेवा करने का विचार आया और संस्थान के द्वारा पौधा रोपण करने का कार्यक्रम तय कर पौधे रोपे गये हैं। आगे श्री शर्मा ने बताया कि पौध रोपण का अभियान लगातार चलता रहेगा। ट्रीगार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित रखने का काम भी किया जा रहा है। इस दौरान बताया गया कि इस अभियान से सीधे गांव के लोगों को जोड़ा जा रहा है। ट्री गार्ड बनाने का काम उस गांव के लोगों को ही दिया जा रहा है ताकि उन्हें इससे रोजगार भी मिल सके और पौधों के गांव में लगने से उन पौधों के प्रति उनकी आत्मीयता भी बनी रहे और वे इसकी देख रेख करते रहें।

इस अवसर पर नोटरी आफीसर मदन मोहन शर्मा, अमर अग्रवाल, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, टीपी उपाध्याय, भरत राठौर, लक्ष्मी सोनी, बजरंग अग्रवाल, डाॅ. उत्तम गबेल, सुरेश कृपलानी, रामनरेश यादव, राजीव लोचन सिंह, सुमित शर्मा, दिनेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, रोहित सर, विकास अग्रवाल, विकास अग्रवाल रतनलाल, गणेश यादव कंचनपुर, अर्चित केडिया, शुभ अग्रवाल, देवेन्द्र वर्मा, पूरन जायसवाल, सुंदर मांझी, संतोष सिदार, अथर्व शर्मा, गणेश यादव हरेठी, फूलसाय केंवट सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
——————————————————–



