
मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान
बिलासपुर : (सतविंदर सिंह अरोरा की रिपोर्ट)कलेक्टर बिलासपुर डॉ सारांश मित्तर के निर्देशन, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता श्री संजय पारीक, उपायुक्त आबकारी श्रीमती नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी बिलासपुर श्री टी पी भुसाखरे के मार्गदर्शन में जिले में मदिरा के अवैध निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत दिनाँक 19 जुलाई 2020 रविवार की अलसुबह वृत्त कोटा के ग्राम लोकबन्द में अवैध मदिरा आसवन करने वालों के विरुद्ध जिला आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर एवं पुलिस बल के संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।

कुल 160 लीटर हाथभट्ठी निर्मित महुआ मदिरा एवं 4800 किलोग्राम मदिरा बनाने योग्य लहान जप्त कर छ ग आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क च, 34(2),59 क के 08 महत्वपूर्ण प्रकरण सहित कुल 11 प्रकरण कायम किया गया है।

उक्त कार्यवाही में आरोपियों तीज राम, लखन, टीकाराम, परदेसी, सोनबरसा, लक्ष्मीन एवं अन्य के विरुद्ध कार्यवाही बाद ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है।
गांव में बहने वाले नाले पर बने स्टॉप डेम के किनारे भारी मात्रा में मदिरा बनाने योग्य लहान जप्त कर नष्ट किया गया है।

संयुक्त उप्लम्भन दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के चौबे, श्री रवीन्द्र पाण्डेय, श्री राजेन्द्र तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक श्री धीरज कन्नौजिया, डॉ समीर मिश्रा, श्री आशीष सिंह, श्री आनंद वर्मा, श्री मुकेश पाण्डेय, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर संभाग तथा बिलासपुर जिले के सभी आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक शामिल रहे।



