क्षेत्र विकास के लिए विधानसभा अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री से की सौजन्य भेंट

रायपुर : जनपद पंचायत सक्ति के सदस्य कुमार धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से राजधानी रायपुर में अपने जनपद क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों के साथ सौजन्य मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र की विभिन्न विकास कार्यों संबंधी जानकारी से अवगत कराया ।

मुलाकात के दौरान कुमार धर्मेंद्र सिंह ने सक्ति विधानसभा क्षेत्र एवं जनपद पंचायत क्षेत्र में वर्तमान समय मे ग्रामीणों तथा क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप विकास कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें सूची सौंपी तथा क्षेत्र के विकास को लेकर शीघ्र ही इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति प्रदान करने की मांग की । मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने क्षेत्र के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कुमार धर्मेंद्र सिंह से कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका अच्छी तरह से क्रियान्वयन कराना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है ।आमजनता को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इस हेतु हम सभी को सजग रहना होगा ।

रायपुर प्रवास के दूसरे दिन माननीय श्री रविंद्र चौबे जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़( संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य,कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी,पशुपालन, मछली पालन,जन संसाधन एवं आयाकट ) से सौजन्य मुलाक़ात की । मुलाकात के दौरान मंत्री महोदय से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की ।
इस दौरान कुमार धर्मेंद्र सिंह के साथ ब्लॉक कांग्रेस शक्ति के प्रवक्ता श्री पुष्पेंद्र, ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी के सरपंच श्री बसंत, रोहित दोहरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close