क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास : राजेश राठौर

सक्ति: जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के द्वारा सक्ति जनपद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का क्रमशः निरीक्षण किया जा रहा है । ग्राम वासियों तथा ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी एकत्र की जा रही है । शासकीय योजनाओं में ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली व्यवहारिक परेशानियों से रूबरू होते हुए समस्याओं का तात्कालिक निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों ग्राम देवरी में शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया ।

बैठक के दौरान चिकित्सालय में होने वाली समस्याओं पर विचार करते हुए अत्यावश्यक मांग की स्वीकृति भी प्रदान की । चिकित्सा कर्मियों की कमी को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने के लिए ब्लाक चिकित्सा अधिकारी से चर्चा की गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों को मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण करते हुए कोरोना से सावधानी रखने हेतु समझाइश दी । ग्राम देवरी में बन रहे शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का अवलोकन किया तथा भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी ली साथ ही भवन निर्माण के कार्य में हो रही देरी के लिये जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की गई अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा ।

उक्त अवसर पर सक्ति ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी , बी पी एम अर्चना तिवारी , चिकित्सालय के चिकित्साकर्मी ,ग्राम पंचायत सरपंच तथा पंचगण, पंचायत सचिव , जीवनदीप समिति के सदस्य राकेश रोशन महंत , नारायण सिंह सिदार तथा ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close