जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने की सौजन्य भेंट , नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को प्रदान किया नियुक्ति प्रमाण पत्र
सक्ती: नगर के अल्पसंख्यक समाज से 14 जुलाई को जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने सौजन्य भेंट की वहीं नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।
मुस्लिम समाज के प्रमुखों से भेंट करने पहुंचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर द्वारा कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष ताहेर कमर उर्फ जॉनी भाई को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने कहा कि कई घटकों से मिल कर कांग्रेस कमेटी बनती है, अल्पसंख्यक वर्ग में कांग्रेस को मजबूती देने आज यहां हम सभी उपस्थित हुए है, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व सभी के सहयोग से कांग्रेस संगठन को जांजगीर जिले में एक नई ताकत मिली है, जिसके लिए मैं जिलाध्यक्ष का आभारी भी हूं। संगठन मजबूत रहेगा तभी कांग्रेस मजबूत रहेगी। श्री अग्निहोत्री ने आगे कहा कि आज प्रदेश ने संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण समारोह है लेकिन फिर भी जिलाध्यक्ष हमारे बीच है इससे साफ होता है कि सत्ता का काम निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के हाथ मे है और संगठन को मजबूत करने का काम संगठन के पदाधिकारियों का है, यह गर्व की बात है कि सत्ता के कार्यक्रम को छोड़ जिलाध्यक्ष संगठन के कार्यक्रम को तरजीह दे रहे है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि मैं इसी जगह पैदा हुआ हूं और यह भूमि मेरी मातृ भूमि है, अक्सर लोग मुझे बाहरी कह देते है लेकिन सरहर मेरा गांव है सकर्रा मेरा ननिहाल यह बात मैं किसी को बताने नहीं कह रहा हूं लेकिन यह सिर्फ इसीलिए कह रहा हूं कि मुझे अपनी मिट्टी पर गर्व है। डॉ चन्द्राकर ने आगे कहा कि मुझे भी झीरम कांड में गोली लगी थी लेकिन आप सब के आशीर्वाद से आज मैं आपलोगों के बीच खड़ा हूँ, मुझे खुशी है कि आज आप सब यहां आए और अपना स्नेह मुझे दिया, ताहेर कमर को जिम्मेदारी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने दी है और हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता एक परिवार की तरह है, सत्ता अपना काम करती है और संगठन सत्ता द्वारा जनहित में किये गए कार्यो को आम जन तक पहुंचती है साथ ही संगठन को मजबूत करने भी काम करती है। डॉ चन्द्राकर ने आगे कहा कि आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई और आते ही सबसे पहले प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश की जनता से किये हुए वादे को निभाया और किसानों का कर्ज माफ किया। वहीं किसानों के साथ साथ आम मजदूर, मध्यम वर्ग साथ ही उद्योग के हितों को ध्यान में रखते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार काम कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यरुप से राजेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष पीसीसी, मोहम्मद शेख आबिद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जांजगीर, कन्हैया कंवर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष, हाजी तैयब अली रिजवी हाजी गनी मोहम्मद, गुलाम भाई, शकील कुरेशी, शफीक खान, नूर खान, अमीन खान, मोहम्मद सलीम खान पप्पू खान सुरेश डेंसल, संतोष सोनी मनीष कथूरिया हाजी नबी मोहम्मद, विजय बहादुर, अतहर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।